Tuesday, April 1, 2014

फेसबुक पर न्यूड फोटो डालने वाली सहेली पर चाकू से किए 60 वार, मौत..!!

फेसबुक ने मैक्सिको में एक और वीभत्स घटना की नींव रखी. फेसबुक पर हुए विवाद को लेकर 16 साल की लड़की ने अपनी सबसे करीबी सहेली के पीठ में खंजर से 60 से ज्यादा वार किए.
एरेंडी एलिजाबेथ गुतिरेज उस वक्त बहुत नाराज हो गई जब पता चला कि उसकी दोस्त एनेल बाएज ने फेसबुक पर दोनों की न्यूड तस्वीरें अपलोड कर दी हैं. गुतिरेज ने सोशल मीडिया में दिए संदेश में बाएज (16) से कहा कि वह इस साल के आखिर तक जिंदा रही तो लकी होगी.
उसकी इस धमकी भरी टिप्पणी पर बाएज हंस पड़ी और उसे मैक्सिको के गआमुचिल स्थित अपने घर पर बुलाया ताकि दोनों के बीच सुलह हो सके.
पुलिस के मुताबिक, घर पहुंचने पर गुतिरेज ने बाएज पर चाकू से 60 से ज्यादा वार किए. हत्या के बाद गुतिरेज ने खून साफ करने और दूसरे सबूतों को मिटाने की कोशिश भी की. उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


Thanks
Ajay Monga

No comments:

Post a Comment