Wednesday, April 2, 2014

राहुल की तारीफ करने के बाद पलटे वरुण

यूपी में बीजेपी के 'फायरब्रैंड' नेता के रूप में पहचान बनाने वाले वरुण गांधी ने अब अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। वरुण ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि सुल्तानपुर में लघु उद्योगों को उसी तरह बढ़ावा देने की जरूरत है, जैसे अमेठी में राहुल ने सेल्फ हेल्प ग्रुप का सफल प्रयोग किया। वरुण के इस बयान का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग हमारे कामों की तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि, वरुण गांधी द्वारा राहुल गांधी की तरीफ किए जाने की खबरें आने के बाद वरुण ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा कि उनके बयान को किसी राजनीतिक पार्टी या कैंडिडेट की तारीफ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। अपनी सफाई में ट्विटर पर वरुण ने आगे लिखा है कि पिछली रात टीचर्स और एनजीओ के साथ हुए बैठक में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अमेठी में सेल्फ हेल्प ग्रुप की पहल के बारे में पता है, उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद तो नहीं देखा है, लेकिन सुना है कि वहां अच्छा काम हो रहा है। वरुण ने यह भी कहा कि वह भी लोगों को सेल्फ हेल्प के जरिए सशक्त बनाए जाने पर जोर देते हैं।

गौरतलब है कि वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी मां मेनका गांधी भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

ध्यान रहे कि पिछले चुनावों में वरुण ने एक भड़काऊ बयान दिया था, जिसका दाग अब-तक उनके दामन पर है। ऐसे में इस बार वरुण गांधी वोटरों के सामने हिंदू-मुस्लिम एकता का दम भर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वरुण को उनकी ऐसी कोशिशों का संघ परिवार के भीतर से विरोध झेलना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मां मेनका गांधी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह बताएं कि आखिर उनके पास इतने पैसे कहां से आए और वह दुनिया की छठी सबसे अमीर महिला कैसे बन गईं? ऐसे अब वरुण गांधी के इस बयान के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं। 



Thanks
Ajay Monga 
 www.yougets.com

No comments:

Post a Comment