Arvind Kejriwal
गुजरात सरकार के एनर्जी और
पेट्रोकेमिकल्स मंत्री सौरभ पटेल गए तो चुनाव आयोग से अरविंद केजरीवाल की
शिकायत करने, लेकिन आयोग ने उनसे ही कुछ सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा है।
अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने सौरभ पटेल से
अंबानी परिवार से उनके संबंधों के बारे में जवाब मांगा है।
गौरतलब
है कि यह मामला आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आरोप को
लेकर सौरभ पटेल द्वारा आयोग में शिकायत करने का है। केजरीवाल ने अपनी
गुजरात यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले सौरभ पटेल के
'अंबानी परिवार' से कनेक्शन का मुद्दा उछालते हुए उन्हें इस परिवार का
दामाद करार दिया था।
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पटेल को
यह मंत्रालय इसलिए दिया गया ताकि वह गुजरात में रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स को
फायदा पहुंचा सकें।
Thanks
Ajay Monga
No comments:
Post a Comment